लकवाग्रस्त सेवा निवृत्त बैंक सहायक प्रबंधक ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 50 हजार रुपए दान दिए


amjad khan
शाजापुर। कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार को आर्थिक मदद करने का जज्बा बैंक से वर्ष 2005 में सेवा निवृत्त हुए लकवाग्रस्त बाबूलाल राठौर में दिखा। उन्होने अपनी पेंशन की राशि से 50 हजार रुपए नगद रूप में कलेक्टर डॉ वीरेन्द्रसिंह रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए दिए। चूंकि राठौर लकवाग्रस्त हैं इसलिए उन्होंने अपने पड़ोस में रहने वाले कलेक्ट्रेट के कर्मचारी लक्ष्मीनारायण राठौर को 50 हजार रुपए कलेक्टर को सौंपने के लिए दिए। जहां आमतौर पर देखा जाता है कि सेवानिवृत्त एवं बुजुर्ग व्यक्ति अपनी कमाई को सोच समझकर खर्च करते हैं वहीं लकवाग्रस्त सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी राठौर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में इतनी बड़ी राशि देकर मिसाल पेश की है जो कि अनुकरणीय है। बाबूलाल के निर्णय पर इनकी पत्नी श्रीमती माया राठौर को गर्व है। इस कार्य की कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।