मध्यान्ह भोजन और छात्रवृत्ति की राषि षीघ्र खातों में


sanjay sharma
खरगोन, आज झूम एप के माध्यम से समस्त जनशिक्षकों एवं यूजेस, कंप्यूटर पर कार्य करने वाले शिक्षकों से बुधवार को डीपीसी ओपी बनडे एवं बीआरसी द्वारा वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की गई। वीसी में जिला छात्रवृत्ति प्रभारी श्री दीनानाथयादव भी षामिल हुए। श्री यादव ने बताया कि बच्चों के 3 हजार लगभग खाते विकासखंड में संशोधित के लिए पेंडिंग है। सभी जन शिक्षक, यूजेस 3 दिन के पेंडिग कार्य को पूर्ण करें। उसके बाद मध्यान्ह भोजन की राशि एवं छात्रवृत्ति की राशि उन खातों में डाल दी जाएगी। डीपीसी श्री बनडे ने शीघ्र ही खातों को अपडेट करने का कहा।