भोपाल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रमजान के पवित्र माह के प्रारंभ होने पर मुस्लिम धर्मावलंबियों को शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि यह माह करुणा, सदभाव और भाइचारे का संदेश देता है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उपवास भारतीय जीवन शैली का हिस्सा है, जो स्वास्थ्य संबंधी कारणों से भी महत्वपूर्ण है। भिन्न-भिन्न धर्मों में अलग- अलग मान्यताओं के साथ यह व्रत,उपवास रखने की परंपरा है, जो व्यक्ति की सहनशीलता और धैर्य को भी विकसित करती है।