khemraj mourya
मगरौनी। कोरोना जैसी महामारी के समय में कस्बा मगरौनी निवासी अनु.जन जाति जिला उपाध्यक्ष राजेश कोली, देवेन्द्र बाथम, धर्मेन्द्र शाक्य, माखन शाक्य, प्रकाश बाथम आदि कार्यकर्ताओं ने हरदौलपुरा, चंदनपुरा तथा अन्य स्थानों पर आटा, दाल गरीबों को वितरण किया गया। राजेश कोली के इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही हैं। इसी तरह वाल्मिक समाज के नेता कालीचरण वाल्मिक, दोलीराम वाल्मीक, सुनील, आदि वाल्मीक समाज के कार्यकर्ताओं ने हरदौलपुरा, चंदनपुरा तथा अन्य जगह गरीबों को खाद्यन्न सामिग्री वितरित किए।
राजेश कोली ने करैरा विधानसभा क्षेत्र में आटा, दाल तथा मास्क वितरित