रमजान में घरों पर ही होगी इबादत, कलेक्टर ने की मुस्लिम धर्म प्रतिनिधियों के साथ चर्चा


amjad khan
शाजापुर। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए प्रतिबंधों के कारण आने वाले माहे रमजान के दौरान सोशल डिस्टेन्स मेंटेन करने और अपने-अपने घरों से ही इबादत करने के संबंध में कलेक्टर डॉ वीरेन्द्रसिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने मुस्लिम धर्म के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया। बैठक में मौजूद काजी एहसानउल्लाह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सारे मुस्लिम धर्मावलम्बी दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। उन्होने कहा कि वे प्रशासन के साथ सतत् संपर्क में रहकर कोरोना वायरस से युद्ध में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होने बताया कि माहे रमजान के दौरान सभी मुस्लिम धर्मावलम्बियों के लिए काजी मोहसीनउल्लाह द्वारा हिदायतें जारी कर दी गई हैं। सभी से कहा गया है कि शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कर माहमारी को खत्म करने में सहयोग करें। सभी लोग नमाज, तरावीह अपने-अपने घरों में ही अदा करें। अड़ोसी-पड़ोसी को भी नहीं बुलाएं। साथ ही कोई भी सार्वजनिक दावत या कार्यक्रम आयोजित नही करें। मस्जिद में केवल नामांकित व्यक्ति ही जाकर नमाज अदा करेंगे। रोजा इफ्तार एवं सेहरी के लिए मस्जिद से धीमी आवाज में अजान होगी इसके मुताबिक ही सभी धर्मावलम्बी रोजा इफ्तार एवं सेहरी करेंगे। उन्होने सभी धर्मावलंबियों से कहा है कि किसी भी तरह की अपऊवाहों पर ध्यान न दें और न ही फैलाएं। किसी भी तरह के गलत मैसेज नहीं भेजें और न ही उन्हे लाईक एवं फारवर्ड करें। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाना जरूरी है। इसलिए सभी धर्मावलम्बी अपने-अपने घरों में रहकर इबादत करें और सोशल डिस्टेन्स बनाए रखें। पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति एकदम से पहचाना नहीं जा सकता है, इसलिए हर हाल में सोशल डिस्टेन्स मेंटेन रखें। मोहल्लों में सर्वे करने आने वालों के साथ अच्छा व्यवहार करें। उन्होने बताया कि संक्रमण की संभावना वालों को क्वारन्टाइन किया जाएगा। क्वारन्टाइन कोई जेल नहीं है, यहां मरीजों पर नजर रखी जाती है तथा इससे संक्रमण का फैलाव रूक जाता है। सर्वे का कार्य सभी की भलाई के लिए ही किया जा रहा है। इस दौरान सीएमएचओ डॉ प्रकाशविष्णु फुलम्ब्रीकर ने बताया कि खुशी की बात है कि जामनेर के मरीज की रिपोर्ट अब निगेटिव आ गई है। साथ ही दु:ख की बात है कि शुजालपुर के मरीज की भोपाल में मृत्यु हो गई है।