सांसद ने किया दीनदयाल रसोई का आकस्मिक निरीक्षण


amjad khan
शाजापुर। दीनदयाल अंत्योदय रसोई का सोमवार को सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने 
बनाए गए भोजन पैकेट और रोटी बनाने की मशीन का अवलोकन किया। इस दौरान सांसद ने जिला प्रशासन एवं नगरपालिका की टीम के द्वारा गरीब लोगों को घर तक भोजन पहुंचाए जाने की सराहना की। वहीं इस मौके पर महिला बाल विकास अधिकारी सुभाष जैन, नगर पालिका अधिकारी  भूपेंद्र दीक्षित, राजेन्द्र मालिया, अभिषेक व्यास, विजेंद्र गोस्वामी, राजेश जाटव को भरत चतुर्वेदी के द्वारा 250 माक्स दिए गए एवं 1100 रुपए नगद दिए। नागुलाल यादव, रामकिशन याद, गोपालकृष्ण यादव, गिरधारीलाल यादव, प्रेमजी यादव के द्वारा चार क्विंटल गेहूं, प्रकाश पाटीदार सरपंच ग्राम पंचायत पनवाड़ी द्वारा 6 सोयाबीन तेल के जार, गेहंू 5 किविंटल, आलू की दो बोरी, प्याज दो बोरी, टमाटर 2 कैरेट, 2 कैरेट बेगन, रामचन्द्र सौराष्ट्रीय सरपंच ग्राम पंचायत धाराखेड़ी द्वारा गेहूं 15 क्विंटल, शेरूल्ला खान ग्राम पंचायत सरपंच मोरटा गेहूं 8 क्विटल, आलू 2 बोरी, प्याज, 10 किलो लहसुन, धीरेन्द्रसिंह भदौरिया की ओर से मवेशियों के लिए 5100, पत्रकार अजयगोस्वामी द्वारा 1100 रुपए पशुओं के चारे के लिए भेंट किए गए। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि क्षितिज भट्ट, मनोहर विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष शीतल भावसार आदि उपस्थित थे।