संकट प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

ग्रामीणों की सुविधा के लिए किराना व्यवसायियों से मोबाइल शॉप चलवाई जा सकती है


amjad khan
शाजापुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंध के दौरान जिस दिन आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खुलने का दिन होता है उस दिन ग्रामीण क्षेत्रों की भीड़ शहरों की ओर आती है, इससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इसके लिए जिस दिन आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बन्द रखने का दिन हो, उस दिन किराना व्यवसायियों से ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल शॉप चलवाई जा सकती है, जिससे शहर की ओर ग्रामीणों का आना बन्द हो जाएगा। इस आशय का निर्णय संकट प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ वीरेंद्रसिंह रावत ने लॉकडाउन अवधि के दौरान गरीब, असहायए मजदूरों आदि के लिए नि:शुल्क प्रदाय किए जाने वाले खाद्यान्न पैकेटों की जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ फुलम्ब्रीकर ने कोरोना वायरस के संबंध में जिले से भेजे गए सेम्पल, प्राप्त रिपोर्ट आदि के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, पूर्व विधायक अरूण भीमावद, एडीएम मंजूषा राय, सीईओ जिला पंचायत शिवानी वर्मा, सुसनेर विधायक प्रतिनिधि लोकेन्द्रसिंह, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि क्षितिज भट्ट, उपाध्यक्ष मनोहर विश्वकर्मा, होमगार्ड कमाण्डेन्ट विक्रमसिंह, सीएमएचओ डॉ प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकरए, डॉ दीपक पिप्पल, सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित, जन अभियान परिषद की ओर से बसंत रावत मौजूद थे।