सेन समाज ने की सरकार से मांग, केश शिल्पियों को दी जाए मदद राशि


amjad khan
शाजापुर। केश शिल्पियों के खाते में भी मदद के लिए राशि डाली जाए इसको लेकर सेन समाज द्वारा प्रदेश सरकार से मांग की गई है। समाज के जिलाध्यक्ष कैलाश सेन ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉक डाउन है और कई लोग इस दौर में आर्थिक संकट से जुझ रहे हैं। ऐसे में उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने केश शिल्पियों, दर्जियों सहित अन्य कामगारों के खाते में एक हजार रुपए की राशि डालने का काम किया है। मध्यप्रदेश में भी सेन समाज केश शिल्पियों के खातों में एक हजार रुपए की मदद राशि जमा कराए जाने की मांग सरकार से करता है, ताकि मुसीबत की इस घड़ी में केश शिल्पियों को भी राहत मिल सके।