शादी के समारोह भी आयोजित नहीं होंगे


sanjay sharma
खरगोन, धर्मगुरूओं के साथ बैठक में एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत ने रूपरेखा बताते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन नहीं होंगे। इसके अलावा इसमें शादी के समारोह भी आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। यह लड़ाई का वक्त है। आरती-पूजा हो या नमाज हो, सामुहिक रूप से कतई ना करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने कहा कि हमें सिर्फ 3 चीजों का ध्यान रखना है। एक धार्मिक आयोजन, दूसरा सामाजिक दूरी तथा तीसरा इस लड़ाई में हम सबका समन्वय बहुत हद तक हमें जीत दिलाने में कामयाब हो सकते है। कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्ति की पूरी हिस्ट्री निकालनी होती है। उसी पर आगे की कार्यवाही निर्भर करती है। जैसा धरगांव में किया जा रहा है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार, एसडीओपी ग्लेडविन ई-कार, थाना प्रभारी ललितसिंह डागूर, मुस्लिम समुदाय के सिराजुद्दीन शेख, गायत्री परिवार के रमेश पाटीदार, सिख समुदाय के प्रदीपसिंह खालसा, ईसाई समाज के फादर थामस चाको एवं अलताफ आजाद उपस्थित रहे।