शाजापुर में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप, पुलिस आरक्षक सहित दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव

जिले में पाजिटिव मरीजों की संख्या चार पर पहुंची, शरद नगर इलाका पूरी तरह से किया सील


amjad khan
शाजापुर। जिले में कोरोना के तीन नए मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है और इन मरीजों में दो महिलाएं एवं एक पुलिस आरक्षक शामिल है। जिला प्रशासन ने एरिया को सील कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाजापुर पुलिस लाइन क्षेत्र में रहने वाला पुलिस आरक्षक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। साथ ही मोचीखेड़ी में 2 महिलाएं कोरोना संक्रमित मिली हैं जिनमें से एक महिला इंदौर खजराना निवासी है। उक्त महिला मोचीखेड़ी में अपने रिश्तेदार के वहां किसी काम से आई थी, प्रशासन ने पुलिस लाइन और शरद एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया है, इसीके साथ मोची खेड़ी में भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि जिले में पहला कोरोना संक्रमित मरीज शुजालपुर के जामनेर में मिला था और इसके बाद शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित आरक्षक के मिलने से प्रशासन में खलबली मच गई है। आरक्षक संतोषी माता मंदिर शाजापुर मीरकला बाजार में ड्यूटी पर तैनात था, जिसके स्वास्थ्य खराब होने पर उसके स्थान पर अन्य पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई थी। आरक्षक अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग से भी मिला था। इसीके साथ यातायात पुलिस के जवान के साथ भी उसकी ड्यूटी रह चुकी थी। फिलहाल मामले में प्रशासन ने आरक्षक से मिलने जुलने वाले सभी लोगों की सूचि बनाकर उनकी जांच की शुरू की है। वहीं मोचीखेड़ी में दो महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं जिनको मिलाकर अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा चार पर जा पहुंचा है। 
शरद नगर एरिया किया सील, 13 लोगों के संपर्क में आया था आरक्षक
 शाजापुर शहर में कोरोना संक्रमित पहला मरीज पुलिस आरक्षक है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक अपनी पत्नी सहित 13 लोगों के संपर्क में आया था और इस खबर के बाद पुलिस महकमें में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि आरक्षक ने विभाग के कई लोगों के साथ ड्यूटी की और इसके बाद वह अपने ससुराल पक्ष के लोगों के संपर्क में भी आया। इधर आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव आने पर कलेक्टर डॉ वीरेंद्रसिंह रावत, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, सीएमएचओ प्रकाश फुंलब्रीकर मौके पर पहुंचे और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इसके बाद शरद नगर एरिया को बेरिकेड्स लगाकर पूरी तरह से सील कर दिया गया। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक घरोंं से बाहर नही निकलने की अपील की है।