तिरंगा लहरा कर समाजसेवी परिवार ने 400 लोगों को कराया भोजन



amjad khan
शाजापुर। लॉक डाउन में समाजसेवी परिवार प्रतिदिन जरूरतमंदों के पेट भरने का काम कर रहा है, और यह सिलसिला बिना रूके निरंतर जारी है। लॉकडाउन के दौरान शहर के अभिषेक जैन गरीब और जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आए और उन्होने अपने घर पर ही सेवा कार्य शुरू करते हुए सब्जी, रोटी, पुड़ी और आचार का सुस्वाद भोजन बनवाना शुरू किया। प्रतिदिन जरूरतमंदों की संख्या बढ़ती रही और यह आंकड़ा अब 400 लोगों के करीब पहुंच गया है। अभिषेक जैन और उनके परिवार के इस सेवा कार्य की पूरे शहर में सराहना की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोके जाने के लिए देशभर में लॉक डाउन है और इसके बाद से ही अभिषेक जैन अपने पिता अशोक जैन, प्रेषित गुप्ता, सुनीता गुप्ता, पत्नी अंजलि जैन, 11 वर्षीय पुत्री आशमा जैन और मनोहरसिंह बोड़ाना के साथ मिलकर प्रतिदिन लोगों के लिए चाय नाश्ता और भोजन का इंतजाम कर रहे हैं। अभिषेक ने बताया कि प्रतिदिन दस लीटर चाय, दस किलो पोहा का वितरण किया जा रहा है। इसीके साथ 100 से 150 लोगों को प्रतिदिन भोजन भी कराया जा रहा है। बुधवार को करीब 400 लोगों को पुड़ी, रोटी, सब्जी और आचार का भोजन कराया गया।
००००००००००००००००००००