चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चों को बाटे नि:शुल्क पेन और कॉपी

amjad khan


शाजापुर। जरूरतमंद बच्चों को चाइल्ड लाइन टीम द्वारा शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। सोमवार को चाइल्ड लाइन की टीम अयोध्या बस्ती के समीप झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों के पास पहुंची और उनके बच्चों को नि:शुल्क रूप से पेन और कॉपी का वितरण किया। चाइल्ड लाइन समन्वयक ने बताया कि 25 बच्चों को कॉपी और पेन का वितरण किया गया। साथ ही बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई करने के लिए भी प्रेरित किया गया है। वहीं आगामी समय में भी बच्चों की पढ़ाई किसी भी प्रकार के संसाधनों के अभाव में बाधित न हो इसके लिए चाइल्ड लाइन टीम प्रयासरत है। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन काउंसलर श्रीमती सीमा शर्मा,  टीम सदस्य भगवत राव, धर्मेन्द्र मालवीय, निकिता टेलर उपस्थित थीं।