शमशान घाट और कब्रिस्तान के सौंदर्यीकरण पर खर्च होगी 50 लाख

87 लाख की लागत से होगा नाला निर्माण कार्य 


awdhesh dandotia
मुरैना/अम्बाह। नगर पालिका परिषद अंबाह ने नगर के शांतिधाम और कब्रिस्तान को व्यवस्थित एवं सुंदर बनाने के लिए पहल प्रारंभ की है जिसके लिए बाकायदा टेंडर जारी कर ठेका दे दिया गया है। यह कार्य संबधित ठेकेदार को 6 माह में पूर्ण करना होगा दोनों के सौंदर्यीकरण के कार्य पर लगभग 50 लाख से अधिक की राशि व्यय होगी। नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सरकार ने बताया है कि इसके साथ ही जग्गा चौराहे पर जल निकासी की समस्या हेतु निराकरण हेतु चौरासी लाख की लागत से नाले का निर्माण भी किया जाएगा। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के बैठने के लिए लोहे की टेबलो की व्यवस्था भी की गई है यह व्यवस्था फिलहाल अस्पताल परिसर, शमशान घाट सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर की गई है। वर्षो से चली आ रही श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण की मांग जल्द ही पूरी होगी नगर पालिका परिषद अंबाह इसके विकास के लिए 27 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। 


नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सखवार ने बताया कि निर्माण कार्य के सौंदर्यीकरण की टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है जल्द ही पूजन के बाद श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें संपूर्ण मुक्तिधाम में आरसीसी रोड पेवर  ब्लॉक सहित अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे। श्री सखवार के अनुसार लकड़ी रखने के लिए स्टोर रूम, जल निकास के लिए नाली निर्माण सहित टीन शेड को बदल कर उसके स्थान पर आरसीसी की छत का निर्माण कराया जाएगा। श्री सखवार ने बताया की  पूरे परिसर में छायादार और औषधीय पौधे रोपे जाएंगे, चारों तरफ बिजली की रोशनी के लिये खम्बो पर हैलोजन लाइट, फलदार-फूलदार वृक्ष और सुंदर पार्क का निर्माण भी  कराया जाएगा, फूलों के पौधों की सुरक्षा के लिए टी गार्ड भी लगाये जाएंगे, जिस से यहां अंतिम संस्कार के समय आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े और आमतौर पर आने वाले लोगों को प्राकृतिक और सुकून का वातावरण मिल सके। नगर में थाना परिसर के पास मुस्लिम समुदाय के लिए कब्रिस्तान बना हुआ है। 


देखरेख के अभाव में इस कब्रिस्तान की बाउंड्री पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके चलते कब्रिस्तान में आवारा पशु एकत्रित हो जाते हैं साथ ही साफ-सफाई के अभाव में यहां लोगों के बैठने और खड़े होने लायक स्थान भी नहीं है। नगर पालिका परिषद अंबाह ने  यहां सौंदर्यीकरण के कार्य हेतु 25 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं जिसके तहत सर्वप्रथम सुरक्षा की दृष्टि से कब्रिस्तान को सुंदर और सुव्यवस्थित करने और अतिक्रमणकारियों  से बचाने के लिए चारों तरफ से बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाएगा। पशुओं के प्रवेश पर रोक लगाने के साथ-साथ यहाँ पौधरोपण किया जाएंगा, इसके साथ ही अभी तक कब्रिस्तान में पानी और विद्युत की व्यवस्था नहीं थी। नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सखबार के अनुसार कब्रिस्तान परिसर में पर्याप्त मात्रा में हेलोजन लगाई जाएंगी इसके साथ ही यहां पर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए एक चबूतरा का निर्माण भी कराया जाएगा, जिस पर लोग आराम से बरसात या अन्य मौसम में खड़े हो सकें या बैठ सके  साथ ही पानी की सुविधा के लिए टंकी सहित नल की व्यवस्था की जाएगी। श्री सखवार के अनुसार पानी और धूप सर्दी से बचने के लिए लोगों के खड़े होने वाले स्थान टीन शेड भी  लगवाया  जाएगा। 


जग्गा चौराहे पर होगा नाले का निर्माण जलभराव से मिलेगी मुक्ति
जग्गा चौराहा से कृष्णा गार्डन तक जलभराव से मुक्ति पाने के लिए नाले का निर्माण 87 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है जल्द ही यह कार्य प्रारंभ हो जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सखबार ने बताया कि गुरुद्वारा मोहल्ला जग्गा चौराहा बाईपास रोड व यहां पर स्थित हरिजन बस्ती सहित अनेक इलाकों में जलभराव की समस्या है बरसात के समय यह समस्या और भी विकराल रूप ले लेती है। समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका परिषद ने यहां नाला निर्माण कराने  का निर्णय लिया है जिस पर लगभग 87 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। इस नाले के निर्माण से इलाके की जलभराव की समस्या खत्म हो जाएगी। साथ ही जिस जगह पर नाला निर्माण खत्म होगा उस सरकारी जमीन पर तालाबनुमा निर्माण कर शहर के पानी को एकत्रित किया जाएगा जिससे जल स्तर बनाए रखने में मदद मिलेगी।