सरकोहा उथली खदान मिला एक और हीरा

एक ही क्षैत्र से पिछले 7 दिनों में जमा हुये तीन हीरें
मिला जैम्स क्वालिटी का 5 कैरेट 68 सेंट का हीरा



nadeem khan
पन्ना। रत्नगर्भ नगरी में हीरा मिलने से फिर एक परिवार की किस्मत चमक गई। पन्ना जो कि विश्व में उज्जवल किस्म के हीरों के लिये जाना जाता है। फिल्म इंडस्ट्री में भी इसके लिये किशोर कुमार का एक गाना प्रचलित में है कि ”पन्ना की तमन्ना है कि, हीरा मुझे मिल जायें।“ कुछ ऐसा ही पन्ना में देखने को मिल रहा है। जहां पर पिछले एक हफ्ते में सरकोहा क्षैत्र से तीन हीरें हीरा कार्यालय पन्ना में जमा किये गये है। ताजा मामला 5 कैरेट 68 सेंट का है। जिसे आज हीरा कार्यालय में अमरीन सुमेरा के पति अब्दुल सलीम के द्वारा जमा किया गया है। अब्दुल सलीम के द्वारा अपनी पत्नि के नाम से सरकोहा में पट्टा लेकर खदान लगाई थी। जिन्हे खदान में जैम्स क्वालिटी का हीरा मिला। हीरा मिलने से परिवार में खुशी का माहौल है। हीरा पारखी का कहना है कि सरकोहा क्षैत्र से जमा हुआ है एक हफ्ते में तीसरा हीरा है जो जमा किया गया है। हीरें की क्वालिटी अच्छी है और हीरा जैम्स क्वालिटी का है। जिसे हीरा कार्यालय में जमा कर लिया गया है और निलामी में रखा जायेगा। जिसकी अच्छी किमत मिलने की सम्भावना है।