शहर में गणशोत्सव की धूम, मनमोहक झांकियां देखने उमड़ी भीड़

khemraj morya
शिवपुरी। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वाधान में अचल झांकी प्रतियोगिता के अंतर्गत पहले दिन शहर भर में आधा दर्जन से अधिक गणेश पंडालों में समिति द्वारा लगाई गई। इन मनमोहक झांकियो को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। 
इन स्थानों पर सजी झांकियां



श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वाधान में शहर में गणेश समारोह की धूम मची हुई है। अचल झांकी प्रतियोगिता के पहले दिन गांधी कॉलोनी उत्सव समिति कुशवाह बगीचे पर अशोक वाटिका मैं रावण सीता संवाद की आकर्षक झांकी जनता के दर्शनार्थ लगाई गई।  इसी क्रम में घुरेश्वर मंदिर समिति ने शिक्षक दिवस के अवसर पर भगवान गणपति द्वारा शिक्षा देती की झांकी। इसी क्रम में शिक्षक दिवस के अवसर पर जल मंदिर बाबा समिति द्वारा भी गुरु जन सम्मान की झांकी लगाई। जबकि ठाकुर बाबा उत्सव समिति ने राधा कृष्ण की आकर्षक झांकी लगाई। वही ग्वालियर बायपास उत्सव समिति ने राधा कृष्ण मटकी फोड़ की झांकी लगाई । पूर्ण कामेस्वरी उत्सव समिति द्वारा भारत माता की झांकी लगाकर 151 दीपों से आरती उतारी। छत्री का राजा फक्कड़ कॉलोनी पर राधा कृष्ण की , बलारी माता उत्सव समिति दर्पण कॉलोनी में भगवान शिव की बारात निकाली। इसके अलावा नगर में एक सैकड़ा से अधिक स्थानों पर गणपति पंडालों में कहीं भजन तो कहीं जागरण के साथ-साथ महिलाओं व बच्चों द्वारा नृत्य व सामान्य ज्ञान कार्यक्रम भी किए जा रहे है। 


इन जगह होंगे सभी प्रतियोगिता के पंजीयन
अचल झांकी संयोजक ब्रज दुबे वह मुकेश आचार्य ने सभी झांकी ने निर्माताओं से आग्रह किया है कि वह अपनी अचल झांकियों सहित सभी प्रतियोगिताओं के पंजीयन बालाजी कलर लैब अथवा बालाजी स्टूडियो टेकरी गली पर कराए। कस्टम गेट गणेश पार्क मंच पर दिनांक 11 व 12 सितंबर को होने वाले नृत्य प्रतियोगिता के प्रतियोगी भी अपना पंजीयन करा ले नृत्य प्रतियोगिता पूर्व की अनुसार धार्मिक सामाजिक गानों पर ही होगी अश्लील गानों को बीच में ही रोकने का अधिकार निर्णय को को होगा दिनांक 11 सितंबर के चयनित प्रतियोगी ही मुख्य प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।