स्कूली बच्चों की चलती वैन में आग लगी,सभी सुरक्षित

18 बच्चे थे वैन में,पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया
brijesh parmar
उज्जैन । जिले के खाचरौद थाना अंतर्गत कनवास के श्रीकृष्णा एकेडमी निजी स्कूल की बच्चों से भरी चलती वैन में मंगलवार सुबह आग लग गई।दुर्घटना के समय वैन में 18 बच्चे सवार थे।सभी बच्चे सुरक्षित हैं,कुछ बच्चों के स्कूली बैग जलने की खबर है।पुलिस ने वैन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।



मंगलवार को रोज की तरह कनवास के श्री कृष्णा एकेडमी स्कूल के रूनखेड़ा एवं आसपास के बच्चों को लेकर स्कूल का वैन ड्रायवर कृष्णपालसिंह स्कूल के लिए निकला था।वैन में कुल 18 बच्चे सवार थे, इसी दौरान वेन में आग लग गई ।जैसे तैसे बच्चों को वैन से बाहर किया गया।इस बीच आग बढती गई,पास के खेत के ग्रामीण ने पानी की लाईन से आग बुझाने की भरसक कोशिश की लेकिन थोडी ही देर में वैन पुरी तरह स्वाह हो गई।वैन में सवार सभी बच्चे एवं ड्रायवर पूर्णरूप से सुरक्षित बताए गए हैं।खाचरौद एसडीओपी वीरेन्द्रसिंह कुशवाह के अनुसार घटना की जानकारी लगते ही वे स्थल पर पहुंचे और जानकारी ली।उनके अनुसार वैन में इंजिन की और से आग लगी और उसके बाद आग बढती गई।वैन में सवार बच्चों को ड्रायवर और आसपास खेतों में काम कर रहे कृषकों ने बाहर किया,कुछ बच्चों के बैग वैन की आग में स्वाहा हो गए ।पास के खेत में काम करने वाले एक कृषक ने नलकुप से पाईप लगाकर आग पर काबू करने के प्रयास किए थे। पुलिस ने वैन चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 279,336 में प्रकरण दर्ज किया है।वैन का परमिट नहीं होने पर मालिक के विरूद्ध भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा।