प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर अभिभाषक संघ ने सौंपा ज्ञापन


amjad khan
शाजापुर। अभिभाषकों के साथ लगातार हो रही मारपीट के विरोध में सोमवार को अभिभाषकों ने प्रतिवाद दिवस मनाते हुए ज्ञापन सौंपा। कार्य से विरत रहकर नारेबाजी करते हुए अभिभाषक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर डॉ वीरेंद्रसिंह रावत को मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि गतदिनों दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अभिभाषकों के साथ पुलिस के द्वारा अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर मारपीट की गई और अभिभाषक के वाहनों में तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया तथा महिला अभिभाषकों के साथ दिल्ली पुलिस के द्वारा अश्लील हरकतें की गई जो कि नारी अस्मिता से वितरित है। वहीं मप्र में भी अभिभाषकों के साथ आए दिन मारपीट की घटनाएं होती हैं, इसलिए शीघ्र ही प्रदेश में एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। ज्ञापल सौंपते समय अनिल आर्य, करणसिंह गुर्जर, ,मुकेश सुमन, जयसिंह चंदेल, नारायणप्रसाद पांडे, सईद  पठान, मयंक शर्मा, निर्मल कुशवाह, कमल पाटीदार, इकराम गौरी, मदनसिंह चौहान, नावेद खान, निर्मल गुर्जर सहित अभिभाषक मौजूद थे।