पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने बच्चों के लिए 'पागलपंती' फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया



मुंबई, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा अपनी हंसी-मजाक से भरपूर आगामी फिल्म  'पागलपंती'  के साथ सभी का दिल जीतने के लिए तैयार है. उन्होंने कई सारे सितारों से सजी अपनी इस फिल्म के रिलीज़ वाले दिन एक NGO के बच्चों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखीं.
पुलकित और कृति, जो अपनी फिल्म के लिए जोरों-शोरों से प्रमोशनल एक्टिविटीज़ कर रहे है. दोनों कलाकारों ने यह निर्णय लिया कि वह NGO शिक्षा सेवा फाउंडेशन के बच्चों के  लिए स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन करेंगे. यह पिछले 8 वर्षों से गर्ल एजुकेशन के लिए काम करने वाला एक राष्ट्रीय आधार संगठन है. इस संगठन से इस वर्ष शिक्षा, पोषण, स्टेशनरी, स्कूल बैग, वर्दी, आदि में लगभग 1024 लाभार्थी है.
फुकरे में अपने प्यारे किरदार से बच्चों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय होना और विशेष रूप से उनका एनिमेटेड वर्ज़न (जो और भी लोकप्रिय हो गया) , बच्चों ने पुलकित और कृति के साथ शानदार गुदगुदाने वाली फिल्म पागलपंती को देखते हुए काफी मस्ती भरा समय बिताया और फिल्म में उनके किरदार चंदू और जान्हवी को अपना सबसे पसंदिता बताकर उनकी प्रशंसा की.
इंटरवल के दौरान, अभिनेता  बच्चों के साथ मज़ेदार समय बिताते हुए नज़र आए. उन्होंने इस दौरान बच्चों से फिल्म के बारे में और फिल्म में उनके सबसे पसंदिता किरदार के बारे में चर्चा की. खेर यह फन यहाँ ख़त्म नहीं हुआ ! इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीन के बाद सभी बच्चों ने एक साथ मिलकर फिल्म के कलाकारों के साथ गाना गाया. बच्चे फिल्म में पुलकित के किरदार चंदू  और उसकी कीर्ति के साथ क्यूट केमेस्ट्री के बारे में बात करना बंद नहीं कर पा रहे थे.
बच्चों की शाम को शानदार बनाते हुए अभिनेता ने बच्चों के लिए लज़ीज़ और मुँह में पानी ला देने वाले व्यंजनों की व्यवस्था भी की थी. इस दौरान सभी बच्चों की देखभाल भी अच्छी तरह से सुनिश्चित की गई थी. पुलकित और कृति दोनों ने बच्चों को धन्यवाद देते हुआ कहा कि बच्चों को मुस्कुराते हुए देखना सबसे  संतोषजनक अनुभव था