... ये क्या कमेंट कर गईं भाभी जी! 

कहीं खिसिआहट में तो नही भूली संस्कार, खुद भी जनप्रतिनिधि है भाभी जी
कहां खोते जा रहे भाजपा के अनुशासन व संस्कार के विचार


अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय सचिव संग्राम ङ्क्षसह भृगुवंशी के द्वारा 28 अक्टूबर को पूर्व विधायक रामलाल रौतेल की सार्वजनिक बैठक में संबोधन करते हुए फोटो लगाकर एक पोस्ट की, जिसमें भाभी जी का खिसिआहट में ऐसा कमेंट आया जिसमें उन्होने संगठन के संस्कार व मर्यादा के पाठ को कोसो दूर छोड दिया। उसके बाद जिले की राजनीति में भूचाल सा आ गया। 



अनूपपुर। जिले में इन दिनों सोशल मीडिया ही राजनीति अखाडा बनते जा रहा है, बीते एक पखवाडे से किसी को न्याय दिलाने की चल रही राजनीति के दौरान क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय सचिव संग्राम सिंह भृगुवंशी ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट करते हुए 28 अक्टूबर को पूर्व विधायक रामलाल रौतेल के संबंध में लिखा कि 'आदरणीय पूर्व विधायक जी यह वही तस्वीर है जहां आपने आज से 3 साल पहले महामाया मंदिर बदरा के बांउड्रीबाल निर्माण का वादा किया था और वादा करने के बाद आपको कई बार चुनाव से पहले भी स्मरण कराया गया, पर आपने ध्यान नही दिया, शायद चुनाव परिणाम आपके अनुकूल ना होने में कहीं न कहीं मातारानी का भी आशीर्वाद हैÓ और अंत में लिखा कि कृपया अन्यथा न ले, इसके बाद उनके पोस्ट पर जो कमेंट आना शुरू हुए वह पूर्व विधायक की पत्नी को शायद काटो की तरह चुभे।
फिर भाभी जी ने किया कमेंट
पूर्व विधायक रामलाल रौतेल के पत्नी श्रीमती रामरीना रौतेल की फेसबुक आईडी से संग्राम ङ्क्षसह भृगुवंशी की पोस्ट पर जो कमेंट किया गया, उसने अनुशासन तो दूर की बात सम्मान को भी कहीं का नही छोडा। भाभी जी ने कमेंट में लिखा कि 'सिंह साहब जिन्दगी भर किसी का ठेका नही होता, तुम्हारा सर्वगीय बाप में जीवन भर प्रतिनिधि रहा, तुम्हारे में औकात होगा तो जनप्रतिनिधि बन के बताना, तुम्हारे जैसे कायर भाजपाई के कारण ही ऐसी स्थिति बनती हैÓ।  
लगातार लोगों कर रहे निंदा
भाभी जी के द्वारा कमेंट में लिखे गये शब्द बिल्कुल बौखलाहट को दर्शाते है, उसके बाद लोगों ने उनके कमेंट की लगातार निंदा करते हुए लिखा कि एक पूर्व विधायक की पत्नी को ऐसे शब्द लिखना शोभा नही देता, इसके अलावा लोगों ने अपने-अपने तरीके से उन्हे जवाब दिया। संग्राम ङ्क्षसह भृगुवंशी ने भी जवाब में तीन बार कमेंट का प्रतिउत्तर दिया, लेकिन उन्होने लिखा कि 'भाजी जी आपकी आईडी से कमेंट आपने नही किया, क्योकि आपका यह संस्कार नही कि आप किसी स्वर्गीय व्यक्ति के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग करे।Ó
मीडिया प्रभारी ने किया कमेंट
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी राजेश ङ्क्षसह ने जब संग्राम ङ्क्षसह के पोस्ट पर पूर्व विधायक की पत्नी श्रीमती रामरीना रौतेल के द्वारा किये गये कमेंट को पडा तो उन्होने लिखने में देर नही की। उन्होने स्पष्ट लिखा कि 'आपके द्वारा किया गया इस तरह का कमेंट बल्किुल शोभा नही देता है, रही बात ठेका लेने की तो जनप्रतिनिधि हमेशा जनता का ठेकेदार ही होता है और वह ठेकेदारी उसे निभानी भी पडती है, विधायक, सांसद वैसे भी पद में न रहने के बाद पेंशन पाते है और वह पेंशन जनता के पैसो से होती है, इसलिए भी ठेका खत्म नही होता, जनता की सेवा और उनके विचारो को सुनने तथा पूरा करने का प्रयास होना चाहिए।Ó
क्या थे संग्राम ङ्क्षसह के पिता जी
जहां तक संग्राम ङ्क्षसह के पिता जी की बात की जाये तो जिले का कोई भी ऐसा राजनैतिक दल नही होगा जिसके वरिष्ठ या युवा पदाधिकारी उन्हे नही जानते रहे होंगे। उनके पिता का नाम स्वगीर्य एम.एन. ङ्क्षसह था, जो सालो साल तक कांग्रेस की राजनीति के स्तंभ रहे है। उसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी में आये और जिला पंचायत सदस्य के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे। कोयलांचल क्षेत्र में उन्हे विकास पुरूष की संज्ञा जनता ने दी थी। साथ ही वह समाजसेवा में हमेशा अग्रणी रहे है। एक सम्मानित व्यापारी के रूप में भी उनकी अनोखी पहचान थी। शायद रामरीना रौतेल इस बार में नही जानती थी, तभी तो उन्होने एक ऐसे सम्मानित व्यक्ति को निम्न शब्दो से नवाज दिया। 
खुद जनप्रतिनिध है भाभी जी
एक बाद शायद कमेंट के दौरान भाभी जी भूल गईं कि वह खुद भी जनप्रतिनिधि है। भाभी जी जनपद पंचायत जैतहरी के वार्ड क्रमांक-4 से निर्वाचित जनपद सदस्य है। शायद वह कमेंट के दौरान इसलिए भूल गई कि निर्वाचित होने के बाद जनता के बीच में वह दोबारा नही पहुंची, या जनता उनके पास किसी प्रकार की कोई फरियाद लेकर नही आई, बहरहाल जुडा तो उनके साथ भी जनप्रतिनिधि का शब्द है।
इनका कहना है
मैने जैसे ही श्रीमती रामरीना रौतेल का कमेंट पढा, मुझे खुद अच्छा नही लगा, मैने तत्काल कमेंट कर जवाब दिया, उसके बाद पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व जिलाध्यक्ष को इसकी जानकारी दी है, पार्टी इस मामले में विचार कर रही है, अनुशासनहीनता व किसी के सम्मान के खिलाफ कहे गये शब्दो को पार्टी कतई बर्दाश्त नही करती।
राजेश ङ्क्षसह, जिला मीडिया प्रभारी, भाजपा
**********************
मैं भोपाल में हूं, कुछ देर बाद उक्त कमेंट के संबंध में बात करती हूं। 
श्रीमती रामरीना रौतेल,
पूर्व विधायक रामलाल रौतेल की पत्नी
****************************
इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नही है, और न ही हमारे मीडिया प्रभारी के द्वारा कोई जानकारी दी गई है, मैं तत्काल मीडिया प्रभारी उक्त कमेंट के संबंध में जानकारी लेकर आपसे बात करता हूं।
बृजेश गौतम, जिला अध्यक्षा भाजपा