खरगोन, वार्षिक कार्य योजना 2020-21 तैयार करने के लिए सहायक परियोजना समन्वयक, बालिका षिक्षा एवं ईएंडआर की समीक्षा बैठक 23 व 24 मार्च को आयोजित होगी। राज्य षिक्षा केंद्र की संचालक आईरीन सिंथिया जेपी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि 23 मार्च को समस्त जिलों के सहायक परियोजना समन्वयक बालिका षिक्षा तथा 24 मार्च को सहायक परियोजना समन्वयक ईएंडआर षामिल होंगे।
वार्षिक कार्य योजना को लेकर बैठक 23 व 24 को