24 घंटे जिला स्तरीय कोविड-19 कोरोना काल सेंटर संचालित


हैल्प लाइन नंबर 7247704181 जारी
dharmendra yadav
सीहोर, कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण उससे जनित बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम एवं करने के उद्देश्य से कार्यवाही संचालित की जा रही है। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जिला स्तरीय नोवेल कोरोना काल सेंटर  है। 27 मार्च से 15 अप्रेल तक 24 घंटे के लिए स्थापित काॅल सेंटर/जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर 7247704181 जारी करते हुए उक्त नियंत्रण कक्ष का प्रभारी सुश्री रूचिरा उईके (जिला एपेडियोमोलाजिस्ट) को बनाया गया है।
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में प्रातः 06 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक कर्मचारियों की ड्यूटी पाॅलीवार लगाई गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में तैनात अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देषित किया गया है कि काल सेंटर पर प्राप्त जानकारी को संबंधित जिम्मेदारी अधिकारियों तक तत्काल पहुंचाएंगे तथा जारी निर्देशानुसार कार्य करेंगे। 24 घंटे संचाजित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी श्री अर्जुन सुखेजा, श्रीमती उषा अवस्थी, राजेन्द्र मेवाड़ा, रामचंद्र परमार, वेंकेटेश्वर राव, श्रीमती दिप्ती कुलश्रेष्ठ, श्री आलोक श्रीवास्तव, पंकज शर्मा, गोपाल सिंह उमठ, कमरूद्दीन अंसारी, श्रीमती गायत्री राव, ए.बी.तिग्गा, गोपाल गोस्वामी, रमेश तुली, श्री नीतेश बातव, जगदीश दिसोरिया, हिमांशु शर्मा, श्रीमती विंध्यवासिनी कुशवाहा, मनीष राठौर, नीलेश गर्ग, शुभम् राठौर, नरेश मेवाड़ा, श्री कपील दुफारे, राजेन्द्र मेवाड़ा, श्री मंयक राठौर, सिद्धनाथ मालवीय, साबिल अली की पॉलीवार ड्यूटी लगाई गई है।