कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07422.235204 पर ले जानकारी
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित
devendra yadav
मन्दसौर, कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने मंदसौर जिले में लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित में नोवेल कोरोना वायरस ;ब्व्टप्क्.19द्ध व उससे जनित बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम करने के उद्देश्य से जिलास्तरीय कंट्रोल रूम रूम नंबर.222 कलेक्टोरेट जिला मन्दसौर में स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07422.235204 है। इस कंट्रोल रूम के सुचारू संचालन हेतु श्रीमती गरिमा रावतए डिप्टी कलेक्टरए जिला मन्दसौर को कंट्रोल रूम प्रभारी तथा श्री वैभव बैरागीए प्रबंधकए लोक सेवा गारंटी को सहायक प्रभारी नियुक्त किया जाता है। उक्त अधिकारी कंट्रोल रूम के सुचारू संचालन हेतु कंट्रोल रूम में नियुक्त अधिकारियों की नियत समय पर उपस्थितिए कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली सूचना का पंजी में सही.सही संचार एवं सूचना को त्वरित रूप से संबंधित अधिकारियों तक पहुँचाने के लिए पूर्णतरू उत्तरदायी होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।