अतिथि देवो भव की भावना से होगा नमस्ते ओरछा में पर्यटकों का स्वागत 

awdhesh dandotia
मुरैना। नमस्ते ओरछा उत्सव में आने वाले पर्यटकों का स्वागत अतिथि देवो भव की भावना के साथ किया जायेगा। इस सिलसिले में ओरछा और निवाड़ी के होटल, रेस्टोरेंट संचालकों तथा दुकानदारों को विधिवत प्रशिक्षित किया जा रहा है। 6 से 8 मार्च तक आयोजित होने वाले नमस्ते ओरछा कार्यक्रम में आने वाले सैलानियों के साथ विनम्र और मृदु व्यवहार करने के लिये दिये जा रहे प्रशिक्षण में ओरछा और निवाड़ी के दुकानदारों और होटल संचालकों को पर्यटकों के साथ मधुर संबंध बनाने के गुर सिखाए जा रहे हैं। मकसद यह है कि आने वाले अतिथि स्वयं को एट होम महसूस करें और कहीं भी उन्हें अपने शहर और लोगों से दूर होने का अहसास न हो। सभी रेस्टोरेंट, होटल संचालकों को अपने पदस्थानों में एक जैसे आकार-प्रकार के बोर्ड लगाने को कहा गया है। 



लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को पेयजल व्यवस्था करने के दिये निर्देश
मुरैना। आयुक्त चंबल संभाग के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तरूण भटनागर ने कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिये कि पानी के लिये धरने पर बैठे ग्रामीणों को पेयजल स्त्रोत ठीक कराकर समुचित प्रबंध करें। इसके उपरांत ठीक होने पर प्रमाण प्रस्तुत करें।  


अनुसूचित-जाति छात्रावासी विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ति में वृद्धि
मुरैना। राज्य शासन ने अनुसूचित जाति के छात्रावासों और आश्रमों में रहने वाले विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ति में वृद्धि की है। वर्ष 2019-20 में छात्रों के लिए 1230 रुपये और छात्राओं के लिए 1270 रुपये की प्रतिमाह शिष्यवृत्ति देय होगी। वर्ष 2018 में छात्रों को 1140 और छात्राओं को 1180 रुपये शिष्यवृत्ति प्रदान की जा रही थी। शिष्यवृत्ति की नई दर एक जुलाई, 2019 से प्रभावशील होगी।


जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आज 
मुरैना। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अघ्यक्ष की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में अपरान्ह 3 बजे से आयोजित की गई है।