बैंगलुरू से हमारे विधायकों को बंधक से छुड़वाएं 

सीएम ने लिखी शाह को चिट्ठी ,कहा- 
भोपाल। राज्य में चल रहे सियासी घमासान के मद्वेनजर सीएम कमलनाथ ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बैंगलुरू से अपने दल के बाईस विधायकों को मुक्त कराने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश भाजपा और कर्नाटक पुलिस को दोषी बताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन मार्च से इस प्रकार की घटनाएं लगातार घट रही हैं जिसमें कांग्रेस पार्टी के बाईस विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया है। इसमें भाजपा के चार विधायक प्रमुख रूप से शामिल हैं जो कि अरविंद भदौरिया , पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता, सुदर्शन गुप्ता और हेमंत खंडेलवाल शामिल हैं। 
सीएम ने शाह के पत्र के साथ राज्यपाल से मुलाकात और उन्हें सौंपे गए पत्र की प्रति भी संलग्न की है। सीएम ने कहा है कि कर्नाटक पुलिस से उनके पार्टी के विधायकों को आप मुक्त करवाएं ताकि सोलह मार्च से शुरू हो रहे सत्र की कार्रवाई में वे शामिल हो सकें। इसके साथ ही केंद्रीय पुलिस के माध्यम से उनकी सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है क्योंकि राज्य का सीएम होने के नाते मैं उनकी सुरक्षा करने में सक्षम हूं। 


विधायकों से बात की कोशिश नाकाम हुई : 
 सीएम ने शाह के पत्र में इस बात का विशेष उल्लेख किया है कि उनके द्वारा पार्टी के विधायकों से बातचीत करने की सभी कोशिशें नाकाम हो गई हैं। उनके बातचीत के साधन भी बाधित किए गए हैं। ऐसे में उन्हें तत्काल रिहा करवाया जाए।