बेटी को प्रताडि़त कर रहे थे ससुराल के लोग, पिता से देखा नहीं गया तो दर्ज कराया मामला 


khemraj mourya
शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के ठकुरपुरा में रहने वाला एक पाल परिवार ने अपनी बहू को दहेज की खातिर प्रताडि़त किया और उसकी कई बार मारपीट की। जब यह जानकारी पीडि़ता के पिता को लगी तो वह अपनी पुत्री का दुख नहीं देख सका और उसने ससुरालीजनों पर उसकी पुत्री को प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने मामले में आरोपी दामाद और उसके भाई व माता पिता के खिलाफ भादवि की धारा 498ए सहित 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 
फरियादी प्रीतम पाल पुत्र बुधपाल सिंह निवासी लुधावली ने कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपनी पुत्री हेमलता का विवाह 7 मई 2015 को ठकुरपुरा निवासी आरोपी रंजीत पाल के साथ हिंदू रीति रिवाज अनुसार किया था। विवाह के समय उसने 2 लाख रूपए नगद और घर गृहस्थी का सामान बेटी को विदा करने के दौरान दिया था। लेकिन आरोपी रंजीत और उसका पति हरीसिंह, मां धनवती उर्फ बसंती व उसका छोटा भाई दीपक लालची किस्म के थे। जिन्हें सिर्फ रूपयों से ही प्यार था और रूपयों की खातिर आरोपियों ने उसकी पुत्री के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपीगण उसे तरह-तरह से प्रताडि़त करते। लेकिन उसकी पुत्री ने आरोपियों की इस प्रताडऩा को लेकर न विरोध किया और न ही उन्हें बताया। बीते वर्ष 20 मई 2019 को आरोपियों ने हेमलता को घर से मारपीट कर भगा दिया। तब से वह उसके साथ रह रही है। इस दौरान उसने आरोपियों से कई बार सुलह की कोशिश की। लेकिन आरोपी बिना दहेज के उसे अपने पास बुलाने के लिए राजी नहीं हुए तो पीडि़त पिता पुलिस की शरण में पहुंच गया। जहां उसने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।