भाजपा ने जारी किया व्हिप

मुख्य सचेतक मिश्रा ने कहा, सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य
फ्लोर टेस्ट के लिए रहें तैयार
भोपाल। विस सत्र के लिए भाजपा के मुख्य सचेतक नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को भाजपा विधायकों को व्हिप जारी करते हुए सभी विधायकों को सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सदन में फ्लोर टेस्ट के समय सभी विधायकों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने को कहा है। व्हिप की सूचना राज्यपाल को भी दी गई है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और सचेतक नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मांग की है कि सदन में सबसे पहले सरकार का शक्ति परीक्षण कराया जाए। भार्गव और मिश्रा ने राज्यपाल को बताया कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है और विश्वास मत खो चुकी सरकार को सबसे पहले फ्लोर टेस्ट से गुजरना चाहिए।



कांग्रेस के 22 विधायक दे चुके हैं त्याग पत्र
दरअसल, कांग्रेस के 22 विधायक पार्टी से एवं विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें मंत्री रहे 6 विधायकों का इस्तीफा स्पीकर मंजूर कर चुके हैं। सदन में यदि इन 16 विधायकों ने फ्लोर टेस्ट के समय सरकार के विरोध में मतदान किया तो सरकार संकट में आ जाएगी। कुल मिलाकर इन 16 विधायक ही सरकार का भविष्य तय करेंगे। 


राज्यपाल संविधान की धारा 175 (2) के प्रावधान का उपयोग करें
भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक द्वारा राज्यपाल को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 175 (2) और अन्य प्रावधानों से मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश एवं निर्देश जारी करने की कृपा करें कि मप्र में अल्पमत में चल रही कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार तुरंत विश्वास सिद्ध करें तथा इसके लिए निर्धारित की गई तिथि 16 मार्च से पहले ही विधानसभा का सत्र बुलाया जाए, जिसमें सिर्फ विश्वास मत साबित करने के अतिरिक्त और कोई भी विषय ना लिया जाए।


मतदान इलेक्ट्रॉनिक मशीन से बटन दबाकर कराएं
ज्ञापन में यह अनुरोध भी किया गया कि विश्वास मत पर मतदान ध्वनि मत से ना होकर डिवीजन एवं इलेक्ट्रॉनिक मशीन से बटन दबाकर किया जाए तथा सदन की सारी कार्यवाही की आप द्वारा अधिकृत व्यक्ति द्वारा वीडियोग्राफी की जाए। संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम आपसे आग्रह करते हैं कि संविधान के संरक्षक होने के नाते आप तुरंत विश्वास मत साबित करने के निर्देश जारी करें।