भगोरीया पर्व के चलते बाजार में निकाली मांदल के साथ नोचते झुमते गैर’

भगोरीया हाट में झुले-चकरी रहे आकर्षण का केन्द्र’
noman khan
झाबुआ । होली उत्सव के पुर्व विश्व प्रसिद्ध आदिवासी भगोरीया पर्व के चलते शनिवार झकनावदा हाट बाजार में अच्छी खासी रोनक व भीड देखने को मिली । पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष क्षैत्रवासीयो ने भगोरिया धुम धाम से मनाया, इस वर्ष भगोरीया पर्व में विगत वर्ष की तुलना दुकान व झुले चकरी की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिली।



सुबह से परम्परानुसार इस वर्ष भी गेरीयो ने मांदल में माध्यम से नगर के प्रमुख मार्गो से नाचते गाते गैर निकाली। इस अवसर पर क्षैत्रीय विधायक वालसिंह मेंड़ा के नेतृत्व में भगोरीया में विशाल गैर निकाली गई जिसमें विधायक मांदल बजाते नजर आये । जिसमें लगभग चालिस मांदल सहीत हजारो ग्रामीणों ने गैर का आनंद उठाया। इसके साथ ही गैर में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधी जितेन्द्र राठौड़,पुर्व जनपद सदस्य प्रदीपसिंह तारखेड़ी,परिक्षीतसिंह राठौर,मोहनसिंह राव,फकीरचंद माली,विकाश ,जोशी, सुरसिंह डामोर ,शारदा डामोर सहित भेरूपाडा ,धोलीखाली ,कुम्भाखेडी ,झकनावदा ,देवली सरपंच सहित हजोरो कार्यकर्ता गेर मे उपंस्थित रहे । व साथ ही साथ ही पुरा भगोरीया हाट पुलिस प्रशासन के द्वारा लगाये गये सीसी टीवी केमरे की निकाह में सकुशल सम्पन्न हुवा। साथ की थाना रायपुरीया व चैकी झकनावदा से पुरे हाट बाजार में पुलिस व्यवस्था तैनात नजर आई। इसके साथ ही ग्राम पंचायत झकनावदा द्वारा पेयजल व स्वच्छा की व्यवस्था एवं बैठक व्यवस्था का विशेष ख्याल रखा गया।