भगोरिया हाट में ग्रामीण महिलाओं को किया जाएगा जागरूक

अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार कांउसिल द्वारा पेंपलेट्स का होगा वितरण 
noman khan
झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार कांउसिल की जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक 6 मार्च, शुक्रवार शाम संस्था के कार्यालय पर आयोजित हुई। अध्यक्षता काउंसिल के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रामप्रसाद वर्मा एवं जिलाध्यक्ष अरूण डामोर ने की। इस अवसर पर सर्व सम्मति से तय किया गया कि 8 मार्च को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल द्वारा शहर में लगने वाले भगोरिया हाट में ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया जाएगा।


बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल द्वारा भगोरिया हाट में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, चूंकि इस वर्ष 8 मार्च को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस एवं झाबुआ का भगोरिया हाट एक साथ आने से इस दिन दोपहर 2 बजे से काउंसिल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य संस्था के जिला चिकित्सालय मार्ग स्थित कार्यालय पर एकत्रित होकर यहां टेंट लगाकर ग्रामीण महिलाएं, जो अशिक्षित होने के साथ जागरूकता का अभाव रहता है, उन्हें चेतन्य समाहित एवं सामाजिक प्रशिक्षण संस्था की अध्यक्ष मंजु वर्मा द्वारा उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक कर इस दौरान सभी को पेंपलेट्स एवं अन्य जागरूकता संबंधी सामग्रीयों का भी वितरण किया जाएगा। 
बाल विवाह एवं दहेज कुप्रथा रोकने के लिए भी प्रयास
काउंसिल के जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि हाट में आने वाले ग्रामीणजनों को अपने घर, परिवार, समाज एवं गांव में बाल विवाह ना करने एव ना होने देने के अतिरिक्त दहेज कुप्रथा पर भी रोक लगाने के लिए उनकी सहभागिता पर उन्हें जानकारी दी जाएगी। बाल विवाह और दहेज कुप्रथा आदिवासी बाहुल इस जिले के लिए अभिशाप के समान है और इसे मिटाने के लिए सामूहिक प्रयास पर जोर दिया जाएगा। 
यह रहे उपस्थित 
यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर आई.एच.आर.सी. के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कमता मेड़ा, जिला कोषाध्यक्ष रवि बारिया, जिला सह-सचिव उमेश गुर्जर, जिला कार्यकारिणी सदस्यों में ओमप्रकाश मेड़ा, रोहित वर्मा, अयूब अली सैयद, कामिल मंसूरी, चेतन्य सामाहित एवं सामाजिक विकास प्रशिक्षण संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मंजु वर्मा आदि उपस्थित थी। अंत में आभार जिलाध्यक्ष अरूण डामोर ने माना।