छात्र ने गुल्लक तोड़कर तो व्यवसायी ने अपनी बचत से मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया दान 


khemraj mourya
शिवपुरी। कोरोना महामारी से खड़ी हुई विपदा में लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन देने वाली सरकार का सहयोग करने अब आम नागरिक भी खड़े हो गए हैं। शिवुपरी में एक 8 वर्ष की उम्र के कक्षा तीसरी के छात्र सर्वज्ञ पुत्र देवेंद्र शर्मा ने अपनी गुल्लक तोड़कर उसमें रखें 8500 रूपए व अपने पिता से लिए रूपए मिलाकर 21 हजार रूपए का दान मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है। वहीं राघवेंद्र नगर कॉलोनी में गुप्ता टाईल्स एंड मार्बल्स के नाम से फर्म संचालित करने वाले अशोक गुप्ता, अमित गुप्ता ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 लाख 1 हजार रूपए की राशि का सेंटर बैंक ऑफ इंडिया का चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से जमा कराया है। इसी तरह होटल पीएस के संचालक पवन जैन ने 1 लाख रूपए, पंकज जैन सेसई वालों ने 5100 रूपए, पं. ऋषभ जैन सिरसौद वालों ने 2100 रूपए और महेंद्र जैन भैय्यन ने 2100 रूपए का दान मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है। उनके इस कदम का आमजन ने स्वगत किया है।