देवगढ़ थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना एक राजनेतिक षड्यंत्र 


awdhesh dandotia
मुरैना। थाना देवगढ़ में हाल ही में हुई एक चोरी की घटना से एक नया खुलासा हुआ है। 2 मार्च की दरम्यानी रात ग्राम वमनपुरा के पीरू शाह के द्वारा 2 लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी होने का लेखीय आवेदन दिया गया था। जिसे थाना प्रभारी जयपाल सिंह ने जांच में लेकर गहन तफ्तीश की। फरियादी से जब सख्ती से पूछताछ की तो घटना की सच्चाई बताने के लिए फरियादी ने एक दिन का समय मांगा और 4 मार्च को एक लेखीय आवेदन साक्षियों के हस्ताक्षर सहित देकर एवं मौखिक बताया कि 2 मार्च को अपने गांव के अजमेर सिंह के यहां मुरैना फलदान में गया था। 3 मार्च मैं अपने घर वापस आया तो पत्नी ने बताया कि हमारे घर से सोने के जेवर चोरी हुए है। तो मैंने थाने में जाकर आवेदन दिया था बाद में घर आकर पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने घटना को असत्य बताया और उसने कुछ षड्यंत्रकारी लोगों के बहकावे में आकर थाना प्रभारी के खिलाफ साजिश रचकर थाना प्रभारी को थाने से हटाने की साजिश बताया है। इस नये खुलासे के बाद थाना प्रभारी द्वारा 4 गस्त पार्टी मय मोटर साईकिल सहित बनाकर लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से गांव-गांव, घर-घर जाकर अलर्ट किया जा रहा है। संदेही लोगों से पूछताछ एवं सज्जन लोगों से सम्पर्क किये जा रहे है। जिससे तमाम नई बात सामने निकल कर आ रही है। लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों में ग्राम नन्दपुरा के कल्लू सरपंच रेत माफिया के खिलाफ हुई हाइड्रा एवं ट्रेक्टर राजसात की कार्यवाही एवं ग्राम गुढ़ा चम्बल का नरेन्द्र भदौरिया रेत माफिया को अवैध बन्दूक के साथ पकडऩे की कार्यवाही व ग्राम गुर्जा के शिवराज परमार हथियार माफिया पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री के खिलाफ हुई कार्यवाही से बौखलाये अवैध कारोबारियों एवं सुमावली विधायक को बदनाम करने वाले राजनैतिक संगठनों के लोगों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत व पत्राचार करना एक राजनैतिक षड्यंत्र बताया जा रहा है।