धूम-धाम के साथ जिलेभर में मनाया गया रंगों का त्यौहार

बहनों ने किया भाईयों को टीका
awdhesh dandotia
मुरैना। जिलेभर में रंगों का त्यौहार होली बड़े ही ध्ूाम-धाम के साथ मनाया गया। बड़े-बुजुर्गों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकानाऐं दी, तो बच्चों ने रंगों में सराबोर होकर खुशियां मनाई। हालांकि सहालग तथा वोर्ड परीक्षाऐं होने के बीच होली का त्यौहार थोड़ा फीका सा रहा, लेकिन फिर भी रंगों के त्यौहार को हर किसी ने अपने-अपने तरीके से मनाया। वहीं गांवों की होली का तो अलग ही माहौल दिखा। भले ही शहरी क्षेत्र में होली का त्यौहार फीका रहा, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में होली पुराने रीति-रिवाजों के साथ ही मनाई गई। बहुत से इलाकों में कई दिनों तक रंगबाजी के साथ फगुआ भी मनाया गया। फगुआ में लोग टोलिया बनाकर होली के मस्ती भरे पारंपरिक गीत गाते हैं और एक-दूसरे रंग व गुलाल की बौछार करते हैं।


भाईयों की लंबी उम्र की कामना
होली की पड़वा के दूसरे भाई-दूज पर का त्यौहार बहनों भाई को तिलक कर मनाया। विदित हो कि भाई-दूज का त्यौहार भाई-बहन की पवित्र रिश्ते का त्यौहार है, जिसमें बहनें अपने भाई को तिलक कर उनकी लंबी उम्र और उनकी विजय की कामना करती है।
नहीं दिखी राजनैतिक होली
हर वर्ष की तरह इस बार राजनैतिक होली का माहौल देखने को नहीं मिला। विदित हो कि क्षेत्र में क्षेत्र में ओला व वर्षा के कारण किसानों की नष्ट हुई फसल के चलते ज्यादातर विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने होली नहीं मनाई, तो वहीं राजनीतिक उथल-पुथल भी बड़ा कारण रही। क्षेत्र के राजनैतिक शिरोधर ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने की खबरों के चलते अधिकतर राजनैतिज्ञ अपने-अपने मुखिया के समर्थन में शहर से बाहर रहे, जिससे राजनैतिक होली फीकी रही।