दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 


kamlesh pandey
छतरपुर। गांधी आश्रम में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विकलांग कल्याण समिति के माध्यम से आयोजित कार्यशाला में 30 से अधिक मानसिक मंदता वाले दिव्यांग और उनके माता पिता के अलावा विशेष शिक्षकों ने हिस्सा लिया। 10 मेंटर्स को ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण लेने वाले मेंटर्स शहर के एक सैकड़ा दिव्यांगजनों व उनके माता पिता को प्रशिक्षित करेंगे। सात सप्ताह तक चलने वाली ट्रेनिंग में गुड टच व बैड टच सहित अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
विकलांग कल्याण समिति के अध्यक्ष  मुकेश कुमार पटेल ने बताया कि मंदबुद्धि वाले व्यक्ति गुम हो जाते हैं तो उन्हें कैसे खोजा जा सकता है। साथ ही किनकी मदद ली जा सकती है और सरकार की कौन सी योजनाएं चल रही हैं इसके बारे में भी प्रशिक्षण में जानकारी दी गई है। परिवार संगठन, एडवोकेट फोरम ऑफ इंडिया के सहयोग से विकलांग कल्याण समिति ने यह प्रशिक्षण रखा है। कार्यक्रम का उद्घाटन मानसिक विक्षिप्तों के सेवक डॉ. संजय कुमार शर्मा ने किया। मास्टर ट्रेनर अभय दुबे जबलपुर, दमयंती पाणी, हरिश्चंद्र अहिरवार, योगाचार्य रामकृपाल यादव, विशेष प्रशिक्षक मनीष अवस्थी, नरेन्द्र सिंह रीवा, मेंटर्स संतोष, राजेश, तेजराम, आनंद, ओमप्रकाश, रेणुका, दरवारी लाल, रवि, राकेश कुशवाहा सहित अन्य लेाग उपस्थित रहे।