amjad khan
शाजापुर। दो वर्षों से बिजली बिल जमा नही करने पर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने जिला पंचायत कार्यालय का विद्युत कनेक्शन काट दिया। बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी जब विभागीय अधिकारियों ने सुध नही ली तो कंपनी के अधिकारियों ने कार्रवाई कर दी। बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री एसएन मरकाम ने बताया कि शाजापुर जिला पंचायत कार्यालय द्वारा दो साल से बिजली का बिल जमा नही किया गया है। विभाग पर 5 लाख 72 हजार रुपए बिजली बिल बकाया है जिसको लेकर अधिकारियों को नोटिस भी दिए गए, लेकिन जब अधिकारियों ने बिल का भुगतान नही किया तो शुक्रवार दोपहर को कंपनी कर्मचारियों ने जिला पंचायत का बिजली कनेक्शन काट दिया, अब बिजली बिल जमा होने पर कनेक्शन को जोड़ा जाएगा।
दो वर्षों से बिल जमा नही करने पर जिला पंचायत की बिजली काटी