दुकानदार अखाद्य, बासी, खराब वस्तुएं न विक्रय करे - कलेक्टर


खराब चीजों को तत्काल नस्ट करे
devendra yadav
मंदसौर,  कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा निर्देशित किया गया है, कि जिले के सभी दुकानदार जिनके पास में अखाद्य सामग्री, बासी सामग्री व ऐसी सामग्री जो खराब हो चुकी हैं। ऐसी वस्तु एवं सामग्री को बिल्कुल भी ना बेचे, उनको तत्काल नष्ट किया जाए। दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने बनाना होगा गोल घेरा। इस सम्बंध में सभी नगर निकायों को दिए निर्देश जारी किए गए हैं। अखाद्य, बासी सामग्री वितरित ना हो इस का विशेष ध्यान रखा जाए।