एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


amjad khan
शाजापुर। प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उद्यमियों एवं स्वरोजगारियों हेतु भारत सरकार की नेशनल एस.सी.एस.टी-हब योजना अंतर्गत एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एम.पी लघु उद्योग निगम तथा एमपीकॉन लिमिटेड द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एस.सी./एस.टी वर्ग के उद्यमियों/स्वरोजगारियों को उद्यमिता विकास विपणन सहायता तथा मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया जाना है। इस मौके पर कार्यपालन अधिकारी अंतव्यवसायी एमएस कछावा, प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय संतोषकुमार पीपरा, जिला-व्यापार एवं उद्योग केंद्र दुर्गेश वर्मा तथा लीड बैंक मैनेजर राजेश श्रीधर देशपांडे अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया एवं इस कार्यक्रम में एमपीकॉन से कंसलटेंट एमपीकॉन शम्मी शर्मा द्वारा मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग के संबंध में मार्गदर्शन दिया किया। आभार योगेश मानेकर ने माना। कार्यक्रम में लगभग 50 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।