कीटनाशक का किया छिड़काव
awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। कोरोना वायरस से सर्तकता बरतने के लिये एसडीएम एवं नगर परिषद के प्रशासक नीरज शर्मा के निर्देश पर सफाई कर्मचारियों को गलब्स एवं मास्क उपलब्ध कराऐ गये।
21 मार्च को प्रशासक नीरज शर्मा ने कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर नगर परिषद के एसआई दिनेश शर्मा, सफाई दरोगा महेश त्यागी को निर्देशित किया कि सभी सफाई कर्मचारियों को आवश्यक रूप से मास्क एवं गलब्स उपलब्ध कराऐ। साथ ही हैडवाश भी कराऐ। श्री शर्मा के निर्देश पालन में सफाई कर्मचारियों को गलब्स एवं मास्क उपलब्ध कराऐ। वहीं प्रशासक के निर्देश पर नगर के गली, मोहल्लो आदि स्थानों पर फोगिंग मशीन द्वारा कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव प्रारंभ कराया गया है। प्रशासक शर्मा ने एसआई एवं दरोगा को नगर के आमरास्तों, सब्जी मंडी रोड, इस्लामपुरा रोड, तहसील चौराहा, पचबीद्या आदि बाजारों में आवश्यक रूप से अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश दिये।
एसडीएम के निर्देश पर सफाई कर्मियों को दिलाऐ मास्क