एसडीएम, नियंत्रक खाद्य एवं औषधि मेडीकलों पर छापामार कार्रवाई करें   

awdhesh dandotia
मुरैना। नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिये लोग थोक में मॉस्क एवं दवाओं का स्टोर तो नहीं कर रहे है। एसडीएम एवं नियंत्रक खाद्य एवं औषधि को कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने निर्देश दिये हैं कि मेडीकल स्टोरों पर छापामार कार्रवाई कर देखें कि पैरसीटामोल तैसी दवाओं की बाजार में सोर्टजेज तो नहीं है। उन्होंने निर्देश दिये कि एक व्यक्ति को एक साथ अधिक मात्रा में मास्क एवं हैण्ड सेनेटाइजर का विक्रय नहीं किया जाए। आम जनता को मास्क और हैण्ड सेनेटाइजर उचित मूल्य पर आसानी से प्राप्त हो सकें, इसके व्यापक प्रबंध किये जायें। बैठक में समस्त मास्क और हैण्ड सेनेटाइजर उत्पादक एवं विक्रय एसोसिएशन्स के पदाधिकारियों ने राज्य शासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।