एटीएम बदलकर ठग ने खाते से निकाले 1 लाख 58 हजार रूपए 

khemraj morya
शिवपुरी। करैरा के काली माता मंदिर के पास स्थित एटीएम में रूपए निकालने गए एक 50 वर्षीय व्यक्ति का एटीएम पास में खड़े ठग ने बड़ी चालाकी के साथ बदल लिया और उनके खाते से 158042 रूपए कई बार एटीएम का उपयोग कर निकाल लिए। इसकी जानकारी खाताधारक को उस समय लगी जब वह पासबुक में एंट्री कराने पहुंचा। घटना की शिकायत पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 
जानकारी के अनुसार प्रेमनारायण पुत्र रम्मू अहिरवार निवासी साहू मंदिर के पास करैरा बीते रोज काली माता मंदिर पर स्थित एटीएम से रूपए निकालने गए थे। जिस समय वह एटीएम में कार्ड का उपयोग कर रहे थे। उसी समय एक अज्ञात युवक वहां खड़ा हुआ था। जब श्री साहू के एटीएम को मशीन स्वीकार नहीं कर रही थी। उसी समय आरोपी ने उन्हें टोकते हुए कहा कि वह उनकी सहायता कर सकता है और ठग ने सहायता के नाम पर उनका एटीएम ले लिया और इसी दौरान ठग ने बड़ी चालाकी के साथ एटीएम को बदल लिया और दूसरा एटीएम श्री साहू को यह कहकर वापस कर दिया कि उनका एटीएम काम नहीं कर रहा है। ठग द्वारा एटीएम लिए जाने के बाद श्री साहू एटीएम से चले गए। इसके बाद ठग ने उनका एटीएम लगाकर बारी-बारी से 1 लाख 58 हजार 42 रूपए एटीएम की सहायता से निकाल लिए।