वार्ड व पंचायत स्तर पर गठित होंगी दीनदयाल समितियां

-मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं से चर्चा में किया ऐलान
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए वार्ड और पंचायत स्तर पर दीनदयाल समितियां गठित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोई भूखा नहीं सोए, यह हम सबकी चिंता होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने भाजपा विधायकों, भाजपा जिला और मंडल अध्यक्षों को आडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा के दौरान यह घोषणा की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और संगठन महामंत्री सुहाष भगत भी मौजूद थे। चौहान ने पार्टी नेताओं से कहा कि यह सभी की जिम्मेदारी है कि सरकार के कार्यों को जनता तक ले जाएं। मैंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव से बात की है। हमने ग्रामीण इलाकों में पंचायत स्तर पर और शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर जल्द दीनदयाल समितियां बनाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समितियां विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की देख रेख करेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि इनका लाभ जनता तक पहुंचे। सरकारी सहायता के वितरण में भी समितियों की सहायता ली जाएगी। उन्होंने पार्टी नेताओं को कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर जनता को हर्बल काढ़े के वितरण सहित विभिन्न फैसलों की जानकारी भी दी है। चौहान ने कहा कि आयुर्वेदिक काढ़े के उपयोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होता है और यह कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों का बचाव करेगा। मुख्यमंत्री ने नेताओं से लॉक डाउन के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं के बारे में लोगों की प्रतिक्रिया भी अपने तक पहुंचाने को कहा है।
संगठन ने शिव सरकार की तारीफ 
 प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदा शर्मा ने कहा कि अंतरविरोधों से घिरी कांग्रेस सरकार के चले जाने के बाद मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान ने जिस दिन से जिम्मेदारी संभाली है, उस दिन से कोरोना को लेकर स्थिति में भी सुधार आया है। मुख्यमंत्री ने जिस तरह से स्थिति को संभाला है, उस पर मुझे गर्व है। प्रदेश की जनता भी शिवराज की संवेदनशीलता को जानती है। शर्मा फेसबुक लाइव पर प्रदेश के नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने संकट के समय में भी समाज के गरीब तबके, मजदूरों, निराश्रितों, दिव्यांगों आदि के लिए जिन उपायों की घोषणा की और जो निर्णय लिए, उससे इन वर्गों के लोग इस मुश्किल समय में भी राहत महसूस कर रहे हैं। शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे समाज के प्रहरी के तौर पर आगे आएं। फेसबुक पर लोगों ने शर्मा से सवाल भी किए। पूछा-कांग्रेस ने कोरोना की लड़ाई में या योगदान दिया। उन्होंने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं के बारे में जानते हैं। यह सवाल आपको कांग्रेस नेता कमल नाथ से पूछना चाहिए।