हिंदू उत्सव समिति के चुनाव एवं सदस्यता सूची के प्रकाशन की मांग


amjad khan
शाजापुर। हिंदू उत्सव समिति के चुनाव एवं सदस्यता सूची के प्रकाशन की मांग के संबंध में उठ रहे सवालों के बीच हिंदू उत्सव समिति के आजीवन सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी रामचंद्र भावसार मुन्ना ने समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ श्रीकृष्ण व्यायामशाला के ट्रस्टी एवं वरिष्ठ समाजसेवी हिंदू उत्सव समिति के संरक्षक रूपकिशोर नवाब के पास पहुंचकर हिंदू उत्सव समिति के पुनर्गठन की मांग की है। सौंपे गए मांग पत्र में हिंदू उत्सव समिति के सैकड़ों सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर किए और मांग का समर्थन किया। पत्र में बताया गया कि हिंदू उत्सव समिति के गठन हुए कई वर्ष हो चुके हैं। हिंदू उत्सव समिति का गठन मात्र 3 वर्ष के लिए हुआ था, लेकिन इसके बाद आज तक समिति की न तो कोई बैठक  हुई और ना ही समिति के सदस्यों की सूची का प्रकाशन किया गया है और ना ही समिति के पदाधिकारी के नए चुनाव हुए हैं। समिति के चुनाव ना होने से हिंदू समाज में समिति के प्रति रोष व्याप्त है। पत्र में एक माह के अंदर हिंदू समाज की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सदस्यता सूची का प्रकाशन किए जाने एवं हिंदू उत्सव समिति के पुनर्गठन के लिए कार्यक्रम घोषित किए जाने की मांग की गई। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी तुलसीराम भावसार, सत्यनारायण कसेरा सिद्धू दा, राजेन्द्र बराड़े, प्रवीण सोनी, विमल कसेरा, विक्रम मालवीय आदि उपस्थित थे।