amjad khan
शाजापुर। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा शुजालपुर में कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके काम्बले और एसएस खत्री शुजालपुर पहुंचे और यहां राहुल ट्रेडर्स छोटा बाजार से शकर, बेसन का सैंपल लिया, जिसे जांच हेतु भोपाल प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।
जांच के लिए लिया शकर और बेसन