जब तक जरूरी न हो यात्रा समारोहों, धार्मिक आयोजनों और 

भीड़भाड़ वाले स्‍थलों पर जाने से परहेज करें नागरिकगण
atul kanchni
सतना, कलेक्‍टर श्री अजय कटेसरिया ने जिले के समस्‍त नागरिकों से कहा कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा कोविड-19 (कोरोना वायरस) रोग फैलने की गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे महामारी घोषित किया गया है। उन्‍होंने कहा है कि इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री द्वारा भी जनहित और जनस्‍वास्‍थ्‍य की सुरक्षा के मद्देनजर रविवार 22 मार्च  को प्रातः 7 बजे से रात 9 बजे तक ”जनता के लिए-जनता के द्वारा-जनता कफ्र्यू“ के आव्‍हान का पूर्णंतः पालन करने एवं सहभागी बनने का आग्रह जिले के सभी नागरिकों से किया है। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा भी नागरिकों को कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचने की सलाह जारी की गयी हैं। 
 उन्‍होंने सभी से अपील कि है की जब तक अत्‍यावश्‍यक नहीं हो नागरिकगण यात्रा न करें, भीड़भाड़ वाले स्‍थलों, धार्मिक आयोजनों और समारोहों से बचें तथा अपने घरों में ही रहें। सुरक्षा के लिए उठाये गये कदम ही कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव सिद्ध होगा। उन्‍होंने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने कि नही सजगता, सर्तकता एवं सावधानी बरतने कि आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि जितनी अधिक सावधानी और सुरक्षा बरती जाएगी उतना ही अधिक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव होगा। संक्रमण होने की स्थिति में इसे छिपाएं नहीं, तत्‍काल चिकित्‍सक को बताएं और अपना उपचार कराएं।