जमीन का पट्टा पाकर फूले नहीं समाए अनवर खां


सीहोर,  जिले की इछावर तहसील अन्तर्गत ग्राम खेरी निवासी अनवर खां भूमि के अभाव मे काफी परेशान थे। वे अपने परिवार को भरण-पोषण करने के लिए मजदूरी पर ही आश्रित थे, लेकिन फिर भी सिर्फ उनके परिवार की भूख मिट पाती थी बाकी अन्य जरुरतों के लिए वह हमेशा परेशान रहते थे।


     अनवर खां को तब अपार खुशी हुई, जब उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा भूमि प्रदान की गई। तहसीलदार इछावर द्वारा जब अनवर खां को भूखंड प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तो वह खुशी से फूले नहीं समाए।


     अनवर खां बताते हैं कि अब वह स्वयं अपनी भूमि में अनेक तरह की फसलों का उत्पादन करते हैं जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक हो गई है। अब उन्हें अपनी अन्य जरुरतों के लिए कर्ज लेने की भी जरुरत नहीं पड़ती है। अनवर खां एवं उनके परिजन मध्यप्रदेश शासन धन्यवाद देते नहीं थकते।


आकांक्षा योजना के आवेदन वेबसाइट पर उपलब्ध, अंतिम तिथि 20 मार्च
सीहोर, आकांक्षा योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में आदिवासी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिये आवेदन-पत्र विभागीय वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in/ MPTASS पर अपलोड कर दिया गया है। इच्छुक छात्र-छात्राएँ अपने आवेदन 20 मार्च  तक भर सकते हैं। अनुसूचित जनजाति के ऐसे छात्र-छात्राएं जो कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत रहते हुए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा जेईई, नीट्स/एम्स, क्लेट की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए चार संभागीय मुख्यालयों जबलपुर, इंदौर, भोपाल एवं ग्वालियर में द्विवर्षीय निःशुल्क कोचिंग दिए जाने हेतु आकांक्षा योजना संचालित है।