sanjay shrma
खरगोन, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री के आव्हान पर 22 मार्च रविवार को स्वेच्छता से जनता कफ्र्यू के दौरान खरगोन षहर सहित अन्य नगरों में पूरी तरह पालन किया। सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान, वाहन स्वेच्छा सें बंद रहे। इस स्थिति को देखते हुए नपा खरगोन ने पूरे षहर को सेनेटाईज किया। नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाष चित्ते ने बताया कि जनता कफ्र्यू के दौरान षहर को मक्की, मच्छर से दूर रखने के लिए आवष्यक छिड़काव किया गया। रविवार को षहर में नपा अमले की 100 कर्मियों का 10-10 का दल बनाया गया। दलों द्वारा षहर के मुख्य मार्गों सहित मोहल्लों व सार्वजनिक स्थानों तथा षहर से गुजरने वाले वाहनों पर सोडियम हाईपो क्लोराईड का छिड़काव किया गया। दिनभर में 16 हजार लीटर पानी और क्लोराईड का छिड़काव हुआ है।
जनता कफ्र्यू के दौरान नपा अमले ने षहर को किया सेनेटाईज