amjad khan
शाजापुर। जनता कफ्र्यू के समर्थन में शहर पूरी तरह से बंद रहा और सुबह 7 बजे से ही शहर के गली चौराहों और मोहल्लों में सन्नाटा पसर गया। उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से रविवार को जनता कफ्र्यू का ऐलान किया था, जिसके समर्थन में शहर पूरी तरह से बंद रहा और समस्त यात्री वाहनों के पहिए भी थमे रहे। इसीके साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा मॉकड्रिल कर डेमों मरीज को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस ने विश्वभर में कहर मचा रखा है और इसीके चलते भारत में भी हाई अलर्ट है। प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद जनता कफ्र्यू पूरी तरह से सफल रहा और लोग अपने घरों में रहे। वहीं कलेक्टर डॉ वीरेन्द्रसिंह रावत ने कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले की समस्त कृषि उपज मंडी समितियों में निलामी कार्य को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया।
मॉस्क और हैंड सैनिटाइजर नियंत्रण आदेश जारी
शासन द्वारा मॉस्क एवं सैनिटाईजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक वस्तु अधिनियम अंतर्गत मध्यप्रदेश में मास्क 2 प्लाई एवं 3 प्लाई सर्जिकल मास्क, एन 95 मास्क और हैंड सैनिटाइजर नियंत्रण आदेश 2020 जारी किए गए हैं। इस आदेश के तहत व्यापारी द्वारा अपने कारोबार स्थल पर मास्क 2 प्लाई एवं 3 प्लाई सर्जिकल मास्क, एन 95 मास्क और हैंड सैनिटाइजर के उपलब्ध स्टॉक एवं उसकी निर्धारित कीमत का पटल पर प्रतिदिन प्रदर्शन किया जाना होगा। व्यापारी मॉस्क एवं हैंडसैनिटाईजर को किसी भी ग्राहक को बेचने से इंकार नहीं करेगा। व्यापारी मुनाफाखोरी के उद्देश्य से ऐसा कोई कृत्य नही करेगा जिससे बाजार में इन वस्तुओं का कृत्रिम अभाव उत्पन्न हो। इसके साथ ही व्यापारी द्वारा मास्क एवं सैनिटाईजर के क्रय एवं विक्रय की विवरणी पाक्षिक रूप से निर्धारित प्रपत्र में जिला स्थित खाद्य एवं औषधि प्रशासन के कार्यालय में प्रस्तुत करेगा। प्रत्येक व्यापारी द्वारा विहित माह की 15 तारीख को समाप्त होने वाले पक्ष की जानकारी उसी माह की 20 तारीख तक तथा मास के अंत में, समाप्त होने वाले पक्ष की आगामी माह की 5 तारीख तक भेजना सुनिश्चित किया जाना होगा। कलेक्टर डॉ रावत ने उक्त आदेश की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आदेश दिए हैं। उन्होने समस्त व्यापारियों से उक्त उपबंधों का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की अव्हेलना पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आपने शाजापुर जिले के समस्त नागरिकों को ऐहतियात बरतने, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
सबकुछ रहा बंद, पत्रकारों का काम रहा जारी
जनता कफ्र्यू के दौरान सबकुछ बंद रहा और शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन समाज का तबका पत्रकार और पुलिस लोगों के बीच बिना रूके कार्य करता रहा। खासकर पत्रकार क्षेत्र में सभी के बिच जा रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों का हाल जान रहे हैं, सर्दी खासी बुखार के मरीजों के पास जाने में भी कोई संकोच नही कर रहे हैं, लेकिन विडंबना है कि इतनें जोखिम में काम कर रहे पत्रकार को शासन की तरफ से कोई सुविधा नही मुहैया नही कराई जा रही है।
०००००००००००००००००
जनता कफ्र्यू के समर्थन में बंद रहा शहर, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा