gajraj singh meena
ब्यावरा। जिला मजिस्ट्रेट राजगढ़ द्वारा राजगढ़ जिले और उसकी सीमाओं को आदेष 22 मार्च 2020 के द्वारा 31 मार्च 2020 की रात्रि 12ः00 बजे तक लोक डाउन घोषित किया गया है ऐसी स्थिति में प्रभात कुमार मिश्रा जिला एवं सत्र न्यायधीष राजगढ़ माननीय उच्च न्यायलय एवं जिला मजिस्ट्रेट राजगढ़ के आदेष के परिपेक्ष्य में राजगढ़ जिले के समस्त न्यायलय व न्यायलयीन अनुभागों को 23 व 24 मार्च 2020 के लिये अकार्य अवकाष के समान घोषित किया है। इन दोनो दिवसों में राजगढ़ जिले में स्थित न्यायलयों में कोई कार्य नही होगा और न्यायलय बंद रहेगे साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाता है कि इस दरम्यान रिमाण्ड और जमानत कार्य जैसे सार्वजनिक अवकाषों में किये जाते है उसी भांती सम्पादित किया जाएगा। उच्च न्यायलय के आदेष के परिपेक्ष्य में 20 मार्च से 31 मार्च 2020 तक के नियत प्रकरणों में आगामी तिथि पूर्व में ही 20 मार्च को ही निरस्त कर समस्त अधिवक्ताओं को सूचित किया जा चुका है।
जिले के न्यायलयों में अवकाष घोषित