khemraj morya
शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र में पोहरी भटनावर रोड़ पर कल कार और मोटरसाइकल की भिडंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुुलिस ने इस मामले में अज्ञात कार चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 304ए, 279 और 337 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेंहटा निवासी रघुवीर पुत्र चरनू वर्मा और उत्तम गांव में मोटरसाइकल से किसी काम से जा रहे थे। तभी तेजी व लापरवाही पूर्वक सामने से आ रही स्कार्पियों वाहन क्रमांक एमपी 31 टीए 0230 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों युवक घायल हो गए। घटना के बाद दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान रघुवीर की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
कार और मोटरसाइकल की भिडंत में एक की मौत, एक घायल