खरगोन, कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम को ध्यान मे रखते हुए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने 17 मार्च को 20 या इससे अधिक व्यक्तियों की सभा, आयोजन तथा हाॅट बाजार बंद रखने के निर्देष जारी किए थे। इस आदेष के तहत गुरूवार को खरगोन षहर के साप्ताहिक हाॅट बाजार पर दुकानें नहीं आई। हाॅट बाजार स्थल मेला ग्राउंड पर पूरी तरह मुकम्मल सन्नाटा रहा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देषानुसार यह स्थिति 31 मार्च तक नियमित रहेगी।
कलेक्टर के आदेष पर हाॅट बाजार में पसरा सन्नाटा