कलेक्टर की तरफ से आम नागरिको के लिये सूचना


devendra yadav
मन्दसौर, जिला दण्डाधिकारी मन्दसौर द्वारा कोरोना वाईरस के चलते आम नागरिको के हित में मंदसौर जिले को लॉक डाऊन किया गया है । इस लॉकडाऊन का उद्देश्य मन्दसौर की जनता को बड़े संकट से बचाना है एंव संक्रमण को रोकना है। लॉक डाऊन के दौरान नागरिको की अति आवश्यक सुविधाओं का ध्यान प्रशासन के द्वारा रखा गया है जिसमें  मेडीकल स्टोरएपेट्रोल पंपए को खुला रखा गया है। दुधए किरानाए सब्जीए न्यूजपेपर घर.घर वितरण को छूट दी गई है । किन्तु यह देखने में आ रहा है कि लॉक डाऊन के दौरान कई व्यक्तियों प्रशासन के द्वारा निर्देशों को गंभीरता से पालन नही किया जा रहा है । जनता दवारा पर्याप्त सावधानियों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है एंव अनावश्यक रूप से घरो से बाहर जाया जा रहा है । जिससे लॉकडाऊन का मूल उद्देश्य सफल नही हो रहा है । अतरू आम नागरिको को सूचित किया जाता है। लॉक डाऊन के दौरान किसी भी स्थिति में भीड़ न लगावें व समुह में एकत्रित नही होते। दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता है अतरू किसी भी स्थिति में दैनिक उपयोग की सामग्री का संग्रहण नही करें। सब्जियों इत्यादि की घर घर वितरण की सुविधा चालु रहेगी अतः सुबह बाजार में भीड़ नही लगाएँ आम नागरिको से अपेक्षा की जाती हैए कि लॉकडाऊन के दौरान अनावश्यक घर से बाहर न निकले व प्रशासन का सहयोग करें । निर्देशों का पालन नहीं करने की स्थिति में प्रशासन द्वारा दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी । घर में रहिए । सुरक्षित रहिए । साबुन से हर घंटे हाथ धोते रहे । आंख नाक मुंह को नही छुए । अत्यन्त आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलिये। आपकी गंभीरता पुरे जिले को कोरोना वायरस से बचा सकती है।