कमलनाथ सरकार बचाने कांग्रेसियों ने किया हवन

विधायकों को सदबुद्धी देने भगवान से की प्रार्थना। 
awdhesh dandotia
मुरैना. कमलनाथ सरकार को बचाने के लिए कांग्रेसी अब हनुमान जी की शरण में हैं। रविवार को कांग्रेसियों ने हनुमान चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचकर हवन किया और प्रार्थना की कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा रहे विधायकों को सदबुद्धी दे ताकि सरकार सुरक्षित रहे।


मध्यप्रदेश कांग्रेस के सचिव रामलखन डंडौतिया रविवार को कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चौराहे पर पहुंचे और यहां स्थित हनुमान मंदिर पर विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद मंदिर के सामने यज्ञ किया गया जिसमें आहूति देते हुए भगवान से प्रार्थना की गई कि कांग्रेस विधायकों को सदबुद्धी ताकि कांग्रेस का दामन छोडऩे तैयार हो गए विधायक कांग्रेस में ही बने रहे और कमलनाथ सरकार सुरक्षित रहे। यहां बता दें कि जिले के चार कांग्रेसी विधायकों ने अभी तक इस्तीफा दे दिए हैं। हालांकि ये इस्तीफा स्वीकार नहीं हुए हैं। लेकिन बैंगलोर वायरल हो रहे वीडियो में सभी विधायकों ने अपने इस्तीफे की पुष्टी की और विधानसभा अध्यक्ष इस्तीफों को स्वीकार करने की मांग कर रहे हैं। इनमें अंबाह के विधायक कमलेश जाटव, दिमनी के गिर्राज डंडौतिया, मुरैना के रघुराज कंषाना व सुमावली विधायक ऐंदल सिंह कंषाना शामिल हैं। ऐंदल सिंह को छोड़कर शेष तीनों विधायक सिंधिया समर्थक माने जाते हैं। विधायकों के इस्तीफे व बयान देखकर लग रहा है कि सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट में कमलनाथ सरकार का बचना मुश्किल है। इस परेशानी को देखकर कांग्रेसियों ने भगवान की शरण ले ली है और सरकार को बचाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।